2.1kViews
1543
Shares
सिंगरौली| नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, जयंत द्वारा 19 अप्रैल 2025 (शनिवार) को निःशुल्क सुपरस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर हृदय रोग (कार्डियोलॉजी) से संबंधित होगा, जिसमें मरीजों की जाँच मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, नई दिल्ली से आए डॉ. राजीव राठी द्वारा की जाएगी।
इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एनएससी, जयंत में प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया जाएगा।
यह शिविर एनसीएल द्वारा कर्मचारियों और उनके परिवारों व स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य कल्याण की दिशा में उठाया गया एक सराहनीय कदम है, जिससे न केवल हृदय रोग की समय रहते पहचान हो सकेगी, बल्कि इसके प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।