2.9kViews
1950
Shares
मेरठ
वक्त की निर्मम परीक्षा में एक महिला दर्द की हद से गुजर गई, फिर उसने जो निर्णय लिया उससे पत्थर भी कांप जाएगा। एक तरफ कैंसर से जूझते पति की जिंदगी और दूसरी तरफ कलेजे का टुकड़ा तीन माह का पुत्र। एक भारतीय नारी ने प्राण पर पत्थर रखकर अपने सात जन्मों के साथी को बचाने के लिए तीन माह के फूल जैसे पुत्र को डेढ़ लाख रुपये में बेचने का विकल्प चुना।
एक मां के लिए इससे कठोर निर्णय नहीं हो सकता, लेकिन वक्त के कड़े प्रहार ने उसे तोड़ दिया था। खैर, बच्चे को बेचते समय पुलिस ने एजेंट को पकड़ लिया। कैंसर का नाम सुनते ही प्राण कांप जाते हैं। कुछ ऐसा ही हापुड़ के सुभाष की पत्नी नीलम का हुआ। उसका पति डेढ़ साल से मुंह के कैंसर से पीड़ित है। दोनों के तीन बच्चे हैं जिसमें सबसे छोटा तीन माह का है।
आर्थिक रूप से तंग नीलम पति का उपचार नहीं करवा पा रही थी। पड़ोसी कुसुम ने नीलम को उसके तीन माह के बच्चे को डेढ़ लाख रुपये में बिकवाने का लालच दिया। कुसुम ने नीलम को एजेंट अमित से मिलवाया। उसने सोनिया नामक महिला से डेढ़ लाख में सौदा तय करा दिया।
ट्रैफिक पुलिस के सिपाही ने सुन ली बातचीत
सोमवार शाम को अपने तीन माह के बच्चे को गोद में लेकर रोती नीलम बिजली बंबा बाईपास स्थित जुर्रानपुर फाटक पहुंची। इस दौरान अमित मोबाइल पर सोनिया को जल्द पहुंचने की बात कह रहा था। तभी यातायात पुलिस के सिपाही ने बातचीत सुन ली। उसने लोहियानगर थाने के इंस्पेक्टर विष्णु गौतम को सूचना दे दी।
लोहियानगर पुलिस ने पहुंचकर नीलम, कुसुम और अमित को बच्चे के संग हिरासत में ले लिया, जबकि खरीदने आई सोनिया कार से फरार हो गई। नीलम ने बताया कि कैंसर पीड़ित पति का उपचार कराने को बच्चे का सौदा किया था। इस प्रकरण में पुलिस बच्चे की तस्करी के तार भी खंगालेगी।
खरीदार महिला की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही पुलिस
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि तीन माह के बच्चे का सौदा करने वाली महिला और बिकवाने वाले आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। खरीदार महिला की धरपकड़ के लिए दबिश डाली जा रही है। हापुड़ का परिवार बच्चे को बेचने आया था। गिरोह से पर्दा उठाने को पुलिस सोनिया की धरपकड़ में लगी है।