सिंगरौली| जिले में परिवहन चेक प्वाइंट उड़न दस्ता टीम द्वारा गहन जांच अभियान के तहत बस एवं मालवाहक वाहनों का जांच किया जा रहा है ऐसे में यात्री बसों पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए परिवहन चेक पॉइंट टीम द्वारा बसों को चेक किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ मालवाहक गाड़ियों पर भी ताबड़तोड़ करवाई परिवहन चेक पॉइंट टीम द्वारा की जा रही है।
शुक्रवार के दिन जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ के दिशा निर्देशन में चेक पॉइंट प्रभारी अनिमेष जैन द्वारा कसर गेट से खनहाना तक लगातार चेकिंग अभियान के तहत कई बसों सहित मालवाहक वाहनों को चेक किया गया। परिवहन चेक पॉइंट टीम द्वारा यात्री बसों में विशेष ध्यान देते हुए वाहन स्वामी एवं चालकों को नियमानुसार यात्रियों का परिवहन करने के साथ-साथ सतर्कता सुरक्षा एवं सावधानी पूर्ण यात्रा करने हेतु मौखिक रूप से समझाइए दी गई। इसी क्रम में शुक्रवार को आरटीओ चेक पॉइंट सिंगरौली द्वारा चलान कार्रवाई करते हुए लगभग 5 लाख के शासकीय राजस्व एकत्रित कर शासकीय कोषालय में जमा किया गया।