सिंगरौली। विगत 15 दिन पूर्व नवानगर थाना क्षेत्र के एनसीएल अमलोरी परियोजना के महुआ मोड के पास में CSR विभाग के द्वारा करवाए जा रहे नाली निर्माण कार्य के दौरान निर्माणाधीन नाली के भसकने से 2 श्रमिक निर्माणाधीन नाली में दब गए थे जिनको रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया था। जिसमें से एक श्रमिक की मौत हो गई थी ऐसे में NCL अमलोरी महाप्रबंधक के प्रयास से मृतक के परिजनों को दुर्घटना दिनांक को ही लगभग 4 लाख 50 हजार की राशि दिलवा दी गई थी। और मुआवजा राशि भी जल्द मृतक के परिजनों को देने हेतु स्वीकार किया गया था।
ऐसे में एनसीएल अमलोरी परियोजना के महाप्रबंधक आलोक कुमार के नेतृत्व में अमलोरी परियोजना के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को जल्द मुआवजा राशि दिलवाने हेतु सराहनीय प्रयास किया एवं दुर्घटना के 15 दिवस के अंदर ही नियम के तहत बनने वाली मुआवजा राशि कुल 1485000 श्रम आयुक्त सीधी के खाते में जमा करवा दिया। एवं मृतक के परिजनों को जल्द ही उक्त जमा राशि लेने हेतु आवेदन करने को बता दिया गया। इतनी तेजी से मृतक के परिजनों को राहत राशि मुहैया कराने से महाप्रबंधक अमलोरी आलोक कुमार का प्रयास सराहनीय है।