हमारा संकल्प है कि औरंगजेब की कब्र हटे: टी राजा सिंह
बजरंग दल के संभाजी नगर के नेता नितिन महाजन ने कहा कि औरंगजेब ने लाखों की हत्याएं कीं। हजारों मंदिर तोड़े। काशी मथुरा के मंदिर और लाखों गायों की हत्या की क्रूर शासक की महिमा मंडित करने का काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। औरंगजेब की कब्र को हटाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कब्र नहीं हटाई गई तो वे बाबरी की तर्ज पर उसे हटा देंगे।
अबू आजमी ने औरंगजेब को बताया था कुशल शासक
हाल ही में महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी के कुछ दिनों पहले औरंगजेब को एक कुशल शासक बताया था। उन्होंने कहा था कि औरंगजेब ने मंदिर के साथ-साथ मस्जिद भी तुड़वाए थे। सपा नेता के बयान पर सियासी हंगामा खड़ा हो गया था। मामले ने जब तूल पकड़ा तो अबू आजमी ने अपने बयान को वापस ले लिया।
सुप्रिया सुले ने मामले पर क्या कहा?
वहीं, औरंगजेब के मकबरे को हटाने के मामले पर एनसीपी (शरद गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये मुद्दा किसी पार्टी नहीं, बल्कि इतिहास से जुड़ा है। मुझे नहीं लगता है कि इस मामले में किसी भी नेता को हस्तक्षेप करना चाहिए। इतिहासकार इस मुद्दे पर बात कर सकते हैं। मैं महाराष्ट्र सरकार से आग्रह करूंगी इस पर इतिहासकारों से राय लेकर ही कुछ करना चाहिए।