2.7kViews
1045
Shares
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से एक दिन पहले मासूम बिटिया को अपनों से दुत्कार मिली। उसे सर्द रात में अनाथालय के गेट पर छोड़ दिया गया। वो गेट पर बैठी अपनों की राह देख रही थी, चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बालगृह में आश्रय दिलाया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से एक दिन पहले समाज का कुरूप चेहरा भी देखने को मिला। दो साल की बच्ची को बृहस्पतिवार की सर्द रात बालूगंज स्थित अनाथालय के बाहर छोड़ दिया गया। वह वाकर में बैठी अपनों की राह देख रही थी। उसके कपड़े पोटली में बांधकर रखे गए थे। चाैकीदार अमर सिंह ने आश्रम प्रबंधन को जानकारी दी। पुलिस ने बच्ची को बालगृह में आश्रय दिलाया।