1026
Shares
पासपोर्ट के लिए दिल्ली के सिंडिकेट से 15 लाख रुपये में आतंकी ने डील की थी। ढाई लाख रुपये एडवांस दिए थे। गाजियाबाद से आवेदन किया था। तय तिथि पर नहीं पहुंचने से योजना धरी रह गई।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से ताल्लुक रखने वाला बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का आतंकी लजर मसीह महाकुंभ में हमले के बाद विदेश भागने की फिराक में था। उसने गाजियाबाद से पासपोर्ट के लिए आवेदन भी किया था।