3.6kViews
1134
Shares
सिंगरौली। मध्य प्रदेश राज्य शासन के पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा बुधवार की देर शाम प्रशासनिक दृष्टिकोण से एएसपी/ डीएसपी रैंक के अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी हुआ है। विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश में कुल 64 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक/ उप पुलिस अधीक्षक एवं कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है।
जारी लिस्ट में सिंगरौली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रहे शिवकुमार वर्मा का स्थानांतरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला के पद पर किया गया है वही अब सिंगरौली जिले के अन्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन को बनाया गया है। गौरतलब हो की अभिषेक रंजन इसके पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जिला नीमच में पदस्थ थे।