सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अभिनव आरोड़ा के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है और उसके खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।
बाल संत के नाम से सोशल मीडिया पर मशहूर अभिनव अरोड़ा के पिता तरुण राज अरोड़ा ने अपने बेटे की सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग पर खुलकर बात की। अभिनव को ऑनलाइन हमलों का सामना करना पड़ा है, जिसमें बॉडी शेमिंग, उनके आध्यात्मिक अनुभवों को झूठा बताना और यहां तक कि उन्हें जान से मारने की धमकियां देना भी शामिल हैं।
तरुण राज अरोड़ा ने बताया कि उनके बेटे को सोशल मीडिया पर इस तरह ट्रोलिंग हो रही थी कि अगर को और व्यक्ति होता, तो अवसाद (डिप्रेशन) में चला जाता। अभिनव के पिता की ओर से यह टिप्पणी तब आया है जब उनके बेटे ने कुछ यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उन पर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूट्यूबर्स जानबूझकर अभिनव को ट्रोल कर रहे हैं औ यह एक साजिश का हिस्सा है, ताकि वह अपने व्यूज और कमाई बढ़ा सकें।
सोशल मीडिया पर अभिनव को लंबे समय से ट्रोल किया जा रहा था। कुछ लोग अभिनव को हकलाने वाला कहते थे, तो कुछ लोग उनकी शारीरिक बनावट का अपमान करते थे। तब तक सब सही था। लेकिन बाद में इन लोगों ने अभिनव के खिलाफ झूठे आरोप लगाना शुरू कर दिया। उन्हें फर्जी कहने लगे। ट्रोलिंग इस हद तक बढ़ गई कि अगर कोई और व्यक्ति होता, तो वह अवसाद में चला जाता।
अभिनव के पिता ने आगे कहा, हर चीज की एक सीमा होती है। ये यूट्यूबर्स साजिश के तहत अभिनव को ट्रोल कर रहे हैं, ताकि अपने व्यूज और कमाई बढ़ा सकें। जब अभिनव से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता कि अभिनव ‘बाल संत’ हैं, तो अभिनव ने कहा कि यह नाम उन्हें मीडिया ने दिया है। उन्होंने कहा, मैंने कभी खुद को बाल संत नहीं कहा। मैंने हमेशा सभी से कहा है कि मुझे इस नाम से न पुकारें। यह नाम मुझे मीडिया ने दिया है। मैं केवल भगवा श्रीकृष्ण का भक्त हूं।
अभिनव ने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग को लेकर निराशा जताई और कहा कि बच्चों व कमजोर लोगों को ज्यादा सुरक्षा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, जब लोग मुझे मोटा या हकलाने वाला कहते थे, तो मैंने सोचा कि वे इसे केवल अपने व्यूज बढ़ाने के लिए कर रहे हैं। लेकिन अब मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता। हम इस मामले को कोर्ट में ले जा रहे हैं और हम कानून के तहत कार्रवाई करेंगे।