पाकिस्तान में पुलिस वाहन पर बम हमला, सात जवानों की मौत; TTP ने ली जिम्मेदारी

2.5kViews
1926 Shares

पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकवादी हिंसा ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिस बल के एक बख्तरबंद वाहन पर किए गए टारगेटेड बम विस्फोट में सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है।

इस आतंकी हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सोमवार, 12 जनवरी को खैबर पख्तूनख्वा में रूटीन पेट्रोलिंग पर निकली पाकिस्तानी पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि बख्तरबंद वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में गश्त कर रहे इन पुलिसकर्मियों पर पहले से ही आतंकियों की नजर थी। टीटीपी ने रिमोट कंट्रोल आईईडी ब्लास्ट के जरिए इस हमले को अंजाम दिया। विस्फोट के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है।

पाकिस्तान में हाल के महीनों में सुरक्षा बलों पर हमलों की घटनाओं में तेजी आई है, खासतौर पर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान जैसे अशांत इलाकों में आतंकवादी गतिविधियां लगातार चुनौती बनी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *