कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्षों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

1489 Shares

कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत हरियाणा और उत्तराखंड के जिलाध्यक्षों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से शुरू हो गया है। यह शिविर स्थानीय पंजाबी धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है।

शिविर के पहले दिन हरियाणा प्रदेश के 33 में से 28 जिलाध्यक्षों ने भाग लिया, जबकि उत्तराखंड के सभी 27 जिलाध्यक्ष प्रशिक्षण के लिए उपस्थित रहे। हालांकि, स्थानीय कांग्रेस नेताओं की ओर से हरियाणा के सभी जिलाध्यक्षों की मौजूदगी का दावा किया जाता रहा, लेकिन कुरुक्षेत्र के जिलाध्यक्ष मेवा सिंह पारिवारिक शोक के कारण शिविर में शामिल नहीं हो सके।

यह प्रशिक्षण शिविर 23 जनवरी तक चलेगा, जिसमें संगठनात्मक मजबूती, जमीनी रणनीति और आगामी राजनीतिक चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

शिविर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के शामिल होने की भी संभावना है। जानकारी के अनुसार राहुल गांधी 17 और 18 जनवरी को शिविर में भाग ले सकते हैं। वे एक रात रुककर अगले दिन भी प्रशिक्षण सत्र में शामिल होंगे। वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे के शिविर के समापन सत्र में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *