मुजफ्फरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने दो परीक्षार्थियों को कुचला
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो परीक्षार्थियों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गरहा ओपी इलाके में ग्रीन डायमंड होटल के सामने हुई, जहां सड़क के बीचोंबीच तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दोनों छात्रों को कुचल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों छात्र बाइक से परीक्षा देने या उससे लौट रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। वहीं, दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

