हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के ग्वालथाई औद्योगिक क्षेत्र में सरिया लोड कर पंजाब की ओर जा रहे ट्रक सवार दो भाइयों के साथ लूट की वारदात सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने ट्रक को रास्ते में रुकवाकर दोनों भाइयों की पिटाई की और उनके पास से नकदी लूटकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस चौकी ग्वालथाई में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिमी चंपारण (बिहार) निवासी उपेंद्र चौधरी और उसका भाई सतेंद्र चौधरी पंजाब में ट्रक चालक के रूप में कार्य करते हैं और दोनों एक ही ट्रक पर साथ काम करते हैं। सोमवार शाम को दोनों ट्रक नंबर PB-13AW-2785 लेकर ग्वालथाई औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे थे। दोपहर बाद उन्होंने वहां स्थित एक सरिया उद्योग से माल खरीदा।
ट्रक को लोड करने में अपेक्षाकृत अधिक समय लग गया। ट्रैफिक और अन्य व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए दोनों भाइयों ने रात के समय उद्योग से ट्रक लेकर निकलने का फैसला किया। हालांकि, उद्योग से कुछ किलोमीटर आगे बढ़ते ही रास्ते में पांच अज्ञात लोगों ने उनका ट्रक जबरन रुकवा लिया।
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने ट्रक के सामने वाहन लाकर रास्ता रोक दिया, जिससे चालक को मजबूरन ट्रक रोकना पड़ा। जैसे ही ट्रक रुका, आरोपियों ने दोनों भाइयों को खींचकर नीचे उतारा और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान तीन से चार लोग पिटाई में शामिल थे, जबकि एक व्यक्ति ट्रक के केबिन में घुस गया।
हमलावरों ने ट्रक के केबिन में रखे 80 हजार रुपये नकद निकाल लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इस घटना में दोनों भाइयों को चोटें आई हैं।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

