मुकेश अंबानी ने गुजरात में 7 लाख करोड़ निवेश की बड़ी घोषणा की
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने 11 जनवरी 2026 को राजकोट में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में गुजरात के लिए पांच प्रमुख और रणनीतिक प्रतिबद्धताओं की घोषणा की।
अपने संबोधन में अंबानी ने गुजरात के साथ रिलायंस के गहरे संबंधों पर जोर देते हुए कहा, “गुजरात हमारे लिए केवल एक राज्य नहीं है, यह हमारा शरीर, हृदय और आत्मा है।”
उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों में रिलायंस ने गुजरात में 3.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। अब कंपनी अगले पांच वर्षों में इस निवेश को दोगुना करके 7 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने की योजना बना रही है। इस निवेश से राज्य में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे और औद्योगिक गतिविधियों को और विस्तार मिलेगा।
मुकेश अंबानी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि रिलायंस का उद्देश्य गुजरात में सतत विकास, नवाचार और तकनीकी उन्नति को बढ़ावा देना है। इन प्रतिबद्धताओं के माध्यम से राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा और गति मिलेगी।

