ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच इंटरनेट नियंत्रण अब अपने सबसे कड़े दौर में पहुंच गया है। पहले ही देश में नियमित मोबाइल और ब्रॉडबैंड नेटवर्क बंद किए जा चुके थे, अब इसके बाद ईरानी सरकार ने सैटेलाइट इंटरनेट सेवा Starlink पर भी प्रभावी रोक लगा दी है।
जानकारी के अनुसार, ईरानी प्रशासन ने तथाकथित ‘किल स्विच’ रणनीति अपनाते हुए Starlink को कुछ ही पलों में निष्क्रिय कर दिया, जिससे देश में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा पूरी तरह ठप हो गई।
‘किल स्विच’ से कैसे ठप हुआ Starlink नेटवर्क
तकनीकी विशेषज्ञों के मुताबिक, ईरान ने Starlink के सर्वर पर सीधा हमला करने के बजाय उसकी कार्यप्रणाली को ही निशाना बनाया। इसके तहत Starlink यूजर टर्मिनल और सैटेलाइट के बीच होने वाला GPS आधारित लोकेशन और फ्रीक्वेंसी सिग्नल कनेक्शन बाधित कर दिया गया।
ईरानी एजेंसियों ने इन सिग्नलों को जाम कर दिया, जिसके चलते यूजर टर्मिनल सैटेलाइट से जुड़ ही नहीं पाए। इस प्रक्रिया में न तो किसी केबल को काटा गया और न ही किसी टावर को नुकसान पहुंचाया गया। केवल एक डिजिटल ‘स्विच’ सक्रिय कर सैटेलाइट इंटरनेट सेवा को पूरी तरह बंद कर दिया गया।
सूचना प्रवाह पर सख्त नियंत्रण
विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम ईरान सरकार की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत प्रदर्शनों के दौरान सूचना के आदान-प्रदान और बाहरी दुनिया से संपर्क को पूरी तरह सीमित किया जा रहा है। Starlink पर लगाम लगने के बाद अब आम नागरिकों के पास इंटरनेट से जुड़ने के विकल्प बेहद सीमित रह गए हैं।

