प्रतापगढ़। श्रृंगवेरपुर और बादशाहपुर रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें निजी बसों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और न ही अधिक किराया चुकाना होगा। प्रतापगढ़ डिपो से इन दोनों रूटों के लिए सीधी जनता बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है।
अब तक इस रूट पर रोडवेज की कोई नियमित बस सेवा नहीं थी, जिसके चलते यात्रियों को निजी बसों और सवारी वाहनों से सफर करना पड़ता था। कई बार दो से तीन बार वाहन बदलने की मजबूरी के कारण समय और पैसे दोनों का नुकसान होता था। जनता बस सेवा शुरू होने से यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, जनता बस से यात्रा करने पर यात्रियों को रोडवेज की सामान्य बसों की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत तक कम किराया देना होगा। इससे दैनिक यात्रियों, छात्रों और ग्रामीण क्षेत्रों से आने-जाने वालों को विशेष लाभ मिलेगा।
फिलहाल प्रतापगढ़ डिपो से कुल 92 बसों का संचालन किया जा रहा है, जो दिल्ली, आगरा, लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, गोंडा, प्रयागराज, अयोध्या, सुलतानपुर, गोरखपुर और वाराणसी जैसे प्रमुख रूटों को जोड़ती हैं। श्रृंगवेरपुर और बादशाहपुर रूट पर बस सेवा शुरू होने से क्षेत्रीय संपर्क बेहतर होगा और यात्रियों की आवाजाही सुगम बनेगी।
यात्रियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से इस रूट पर नियमित बस सेवा की मांग थी, जो अब पूरी हो गई है। रोडवेज प्रबंधन का कहना है कि यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए आगे भी नए रूटों पर बस सेवाएं शुरू की जाएंगी।

