थाना क्षेत्र अंतर्गत खेवसीपुर गांव के सामने स्थित लोहरापुर अंडरपास के पास गुरुवार सुबह घने कोहरे के चलते बड़ा सड़क हादसा हो गया। दृश्यता बेहद कम होने के कारण पांच ट्रक आपस में टकरा गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कई ट्रक चालकों के घायल होने की सूचना है।
दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य ने बताया कि गुरुवार सुबह क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिस कारण वाहन चालक धीमी गति से चल रहे थे। इसी दौरान हरहुआ की ओर से आ रहे एक ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह ट्रक आगे चल रहे अन्य ट्रकों से भी भिड़ गया, जिससे यह श्रृंखलाबद्ध दुर्घटना हो गई और कई चालक घायल हो गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित कराया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर मार्ग को सुचारु कराया।

