ओडिशा के कटक में जिला न्यायाधीश न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। न्यायालय को यह धमकी ई-मेल के माध्यम से भेजी गई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट मोड में आ गईं। एहतियात के तौर पर कोर्ट परिसर को तत्काल खाली कराया गया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
धमकी मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे कोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली। इस दौरान परिसर में आम लोगों के प्रवेश और आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई।
अधिकारियों के अनुसार, तलाशी अभियान के दौरान किसी भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि सुरक्षा कारणों से जांच पूरी होने तक कोर्ट परिसर को सुरक्षित घेरे में रखा गया। पुलिस ई-मेल भेजने वाले की पहचान और धमकी की सत्यता की जांच में जुटी हुई है।

