सिंगरौली। जिले में अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण के मामले में खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में सहायक खनिज अधिकारी रामसुशील चौरसिया एवं खनिज निरीक्षक अशोक मिश्रा ने जिले के अलग-अलग जगह पर रात्रि जांच उपरांत कुल 2 ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा है। जिससे क्षेत्र में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वाले माफिया में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देशन में जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के रात्रि जांच के दौरान दिनांक 4/01/26 को सहायक खनिज अधिकारी रामसुनील चौरसिया एवं खनिज निरीक्षक अशोक मिश्रा के द्वारा रेत अवैध परिवहन करते पाए जाने पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली (बिना नंबर) को जप्त कर पुलिस थाना बरगवा एवं दिनांक 5/01/26 को खनिज निरीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा रेत के अवैध परिवहन करते 01 ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस चौकी गोरबी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है। वाहनों में खनिज नियमों के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।



