सिंगरौली। विगत कुछ दिनों से विवादों में रहे एवं समाचार पत्रों, मीडिया एवं सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहे सत्यनारायण वैश्य एवं विनोद कुरुवंशी और उनके साथियों के मामले के संबंध में ज्ञापन के बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने मामले की निष्पक्ष जांच के अनुसंधान की जिम्मेदारी अब नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी को दे दी है।

जानकारी के अनुसार सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने एक आदेश जारी करते हुए मोरवा के चर्चित मामला विनोद कुरुवंशी एवं सत्यनारायण वैश्य के मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच हेतु नवानगर थाना प्रभारी को इसकी जिम्मेदारी दे दी है आपको ज्ञात हो कि कल कुछ लोगों के द्वारा सिंगरौली पुलिस अधीक्षक को उक्त मामले में निष्पक्ष जांच हेतु आवेदन प्रस्तुत गई थी जिसके बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच की जिम्मेदारी तत्काल प्रभाव से अब नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी को सौंप दी है।


