दिल्ली दंगों के मामले में आरोपी उमर खालिद को सुप्रीम कोर्ट से जमानत न मिलने के बाद उसकी प्रतिक्रिया सामने आई है। खालिद ने कहा है कि अब जेल ही उसकी जिंदगी बन गई है। यह बात उसकी पार्टनर बंज्योत्सना लाहिड़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की है।
बंज्योत्सना लाहिड़ी ने खालिद के हवाले से लिखा कि वह उन सह-आरोपियों के लिए खुश हैं जिन्हें अदालत से जमानत मिल गई है। उन्होंने बताया कि खालिद ने कहा, “जिन्हें जमानत मिली है, उनके लिए मैं बहुत खुश हूं। इससे काफी राहत मिली है।”
लाहिड़ी के मुताबिक, जब उन्होंने उमर खालिद से कहा कि वह अगले दिन उनसे मिलने जेल आएंगी, तो खालिद ने शांत स्वर में जवाब दिया, “अच्छा, अच्छा, आ जाना। अब यही जिंदगी है।”
खालिद की यह प्रतिक्रिया सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद सामने आई है, जिसमें अदालत ने उनके खिलाफ लगे आरोपों को गंभीर मानते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया, जबकि इसी मामले में पांच अन्य आरोपियों को सशर्त जमानत प्रदान की गई है।

