सिंगरौली। कोतवाली वैढन थाना क्षेत्र के बलियरी के राखड़ डैम के पास के शासकीय जमीन पर रेलवे लाइन के किनारे करीमुल्ला नामक व्यक्ति का अवैध कबाड़ दुकान संचालित हो रहा है इसमें बड़ा सवाल यह है कि आखिर शासकीय जमीन पर कबाड़ दुकान संचालन का परमिशन किस नियम के तहत दिया गया है? वह बात और है कि उक्त दुकान के खुल जाने से बलियरी में वीरान पड़े कंपनियों में चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं ऐसे में बलियरी राखड़ डैम का राखड़ पाइपलाइन भी चोरी होने से अछूता नहीं रहा है आए दिन उक्त गिरोह के गुर्गों द्वारा एनटीपीसी के राखड़ पाइपलाइन पर धावा बोल दिया जाता है और राखड़ पाइपलाइन को काट लिया जाता है जिस पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होना एक बड़ा सवाल या निशान खड़ा करता है?
आपको ज्ञात होगी कि अभी बलियरी के राखड़ डैम पर कुछ ही दिन पूर्व फायरिंग की घटना प्रकाश में आई थी लेकिन उक्त मामले को दबा दिया गया था। वहां के रहवासी बताते हैं कि बलियरी के राखड़ डैम से पाइपलाइन काटने पहुंचे करीमुल्ला एवं सलीम नामक कबाड़ी गिरोह के लोग जब राखड़ पाइपलाइन को चोरी चुपके काट रहे थे तो CISF के जवान गस्त के दौरान वहां पहुंच गए थे जिसके बाद उक्त कबाड़ी गिरोह द्वारा उनके ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया गया था सूत्र बताते हैं कि इसी दौरान फायरिंग किसी के तरफ से हुई थी। अच्छी बात यह रही कि उक्त घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन इतना हो जाने के बावजूद भी उक्त मामले को पूर्ण रूप से दबा दिया गया था और ये गिरोह बावजूद इसके बिना रोक-टोक बलियरी के राखड़ डैम क्षेत्र से आए दिन पाइपलाइन की चोरी करवा रहा है लेकिन जिम्मेदार इस पूरे मामले में आंख बंद करके बैठे हैं।

एक बड़ा सवाल यह है कि जब करीमुल्ला के उक्त दुकान शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर संचालित हो रही है तो ऐसे में किसके रहमों करम से उक्त दुकान को खोलने का परमिशन मिला है। जबकि करीमुल्ला नामक व्यक्ति पूर्व से ही विवादित रहा है उक्त व्यक्ति के ऊपर विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे पुलिस थानों में दर्ज है बावजूद इसके ऐसे व्यक्ति को कबाड़ दुकान संचालक की परमिशन कैसे मिल सकती है।
एक सवाल और खड़ा होता है कि करीमुल्ला नामक व्यक्ति के साथ सलीम और याकूब कौन है? तो आपको बता दे की दिन और रात में करीमुल्ला क्षेत्र में घूम कर रेकी करता है और सलीम नामक व्यक्ति कबाड़ दुकान पर बैठकर प्लान तैयार करवाता है जिसके बाद उक्त चिन्हित किए हुए पाइपलाइन या अन्य स्क्रैप आइटम को चोरी करवाने में सह देता है आपको बता दें कि इस पूरे खेल में मास्टरमाइंड याकूब नामक व्यक्ति बताया जाता है जो किसी प्रकार से मामला बिगड़ने की स्थिति में सामने आता है सूत्र यहां तक बताते हैं कि रात्रि में जब एनटीपीसी या अन्य जगहों के चोरी के स्क्रैप उक्त कबाड़ दुकान पर पहुंचते हैं तो वहां से चोरी किए हुए स्क्रैप या पाइप को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी भी याकूब और सलीम की होती है। जबकि करीमुल्ला दिन और रात मे क्षेत्र के बलियरी इंडस्ट्रियल एरिया एवं राखड़ डैम क्षेत्र में रेकी करता है और रात्रि के अंधेरे में अपने गुर्गों के माध्यम से चोरी के घटना को अंजाम दिलवाता है।
विश्वशनीय सूत्र बताते हैं कि विगत कुछ सप्ताह पूर्व शिवपहरी एवं हीरवाह क्षेत्र से इलेक्ट्रिक पोल की चोरी हुई थी जिस पोल को कटवाने का काम अर्जुन नामक कबाड़ी द्वारा किया गया था इसके बाद इलेक्ट्रिक पोल को काटने के उपरांत सभी पोल करीमुल्ला नामक व्यक्ति के उक्त कबाड़ दुकान पर लाए गए थे जहां से उक्त सभी पोल को अन्यत्र बेच दिया गया था।
अगले अंक में बिना रजिस्ट्रेशन निष्क्रिय करवाए वाहन की कटिंग कैसे?


