पंजाब में 14 साल की बच्ची बनी मां, होश उड़ा देगा पूरा मामला

2.7kViews
1948 Shares

पंजाब के फिल्लौर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ उसके ही रिश्तेदार ने बार-बार दुष्कर्म किया। गर्भवती हुई बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन जन्म के छह दिन बाद ही नवजात की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, बच्ची ने घर में ही बच्चे को जन्म दिया था। परिजनों ने नवजात के शव को दफना दिया था, लेकिन अब पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका परिवार बेहद गरीब है और उसके माता-पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। घर का गुजारा मुश्किल होने के कारण उसकी मां ने उसे घर में अकेला छोड़ दिया था। उसी दौरान एक व्यक्ति जिसे वह “अंकल” कहती थी, अक्सर घर आता था और उसने धमकाकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया।

बच्ची ने बताया कि जब वह गर्भवती हुई तो मां को बताया, लेकिन गरीबी और मजबूरी के चलते मां ने उसे फिल्लौर के पास रहने वाले एक रिश्तेदार के घर छोड़ दिया। जब उसकी हालत बिगड़ी तो मां का भाई उसे अस्पताल ले जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया। स्थानीय डॉक्टरों ने बच्ची की कम उम्र को देखते हुए सामान्य इलाज के बाद उसे जालंधर रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक, बच्चे की छह दिन बाद मौत हो गई और शव को दफना दिया गया। अब पुलिस ने शून्य एफआईआर दर्ज करते हुए बच्ची की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *