एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई: लश्कर के ड्रग-टेरर मॉड्यूल का प्रमुख आरोपी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजैंसी (एस.आई.ए.) ने प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े मादक पदार्थ-आतंकवाद मामले में एक कथित प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से गिरफ्तारी से बचते आ रहे कुपवाड़ा के ताड़ करनाह क्षेत्र निवासी आरोपी बशारत अली को श्रीनगर शहर के बेमिना से एस.आई.ए. कश्मीर की एक विशेष टीम ने पकड़ लिया।
अधिकारी ने बताया कि यह मामला लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तान प्रायोजित मादक पदार्थ-आतंकवाद मॉड्यूल से संबंधित है, जो सीमा पार से करनाह सैक्टर में नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी में संलिप्त रहा है।
उन्होंने कहा, “नशीले पदार्थों की बिक्री से प्राप्त आय का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए किया गया।” अधिकारी ने बताया कि अली इस मामले में गिरफ्तार किया गया चौथा घोषित भगौड़ा है तथा एस.आई.ए. को उसकी गिरफ्तारी से प्रकरण में और भी कड़ियां उजागर होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष एस.आई.ए. ने मादक-आतंकवाद नैटवर्क को ध्वस्त करने के उद्देश्य से अनेक अभियान चलाए हैं, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुछ प्रमुख आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

