Chandigarh में महंगी हुई बिजली, बढ़ गए रेट, 1 नवंबर से होंगे लागू

3.1kViews
1369 Shares

पहली नवंबर से चंडीगढ़ में घरेलू से लेकर कमर्शियल, इंडस्ट्रियल  और दूसरे सैक्टरों में इस्तेमाल होने वाली बिजली एक फिसदी महंगी हो गई है। अब घरेलू उपभोक्ताओं को 3 कैटेगरी में बांटकर अलग-अलग दरें तय की गई है।

वहीं स्लैब भी 2 से बढ़ाकर 5 कर दी गई है। ज्वाइंट इलैक्ट्रिसिटी रैगुलेटरी कमीशन (जे.ई.आर.सी) ने वीरवार को चंडीगढ़ समेत सभी केंद्र शासित राज्यों के लिए बिजली की नई दरों की घोषणा की। मौजूदा वित्त वर्ष के लिए जे.ई.आर.सी. ने मौजूदा दरों में एक फीसदी की बढ़ौतरी की मंजूरी दी है। हालांकि चंडीगढ़ पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (सी.पी.डी.एल.) ने मौजूदा दरों में 7.57 फीसदी बढ़ौतरी की मांग की थी, लेकिन जे.ई.आर.सी. ने सिर्फ एक फीसदी बढ़ौतरी को मंजूरी दी है।

अगले 5 सालों के लिए जे.ई.आर.सी. ने सालाना दरों में 2 फीसदी की ही मंजूरी दी है। जे.ई.आर.सी. द्वारा बिजली दरों में बढ़ौतरी के बाद अब नवंबर माह से पी.डी.एल. को बिलों के रूप में 1075 करोड़ का राजस्व मिलेगा, जबकि सालाना 1157 करोड़ खर्च करने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *