झारखंड के दुमका जिले में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुमका-रामगढ़ मार्ग पर मुफ्फसिल पुलिस थाना क्षेत्र के बेलमी मोड़ के पास रात करीब आठ बजे दो लोगों की मौत हो गई।
मुफस्सिल थाने के प्रभारी सत्यम कुमार ने कहा, ‘‘बेलमी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे इस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। सोमवार सुबह शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।” वहीं, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग पर महादेवगढ़ गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान शिव शंकर महतो, विभीषण महतो और मंजय कुमार दास के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 29 से 31 साल के बीच थी। हंसडीहा थाने के प्रभारी तारा चंद ने कहा, ‘‘शवों को दुमका के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।”

