अब ChatGPT से भी होगा पेमेंट! PhonePe, Google Pay को मिलेगी टक्कर

2.9kViews
1191 Shares

अब तक आप UPI पेमेंट करने के लिए Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते रहे हैं लेकिन जल्द ही यह सब बदलने वाला है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक बड़ी तैयारी कर ली है जिसके बाद यूजर्स ChatGPT जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म का उपयोग करके भी यूपीआई भुगतान कर सकेंगे। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए NPCI ने Razorpay और OpenAI के साथ साझेदारी की है। जल्द ही दुकानदार और मर्चेंट्स ChatGPT के जरिए भी यूपीआई पेमेंट स्वीकार करना शुरू कर देंगे।

ChatGPT से UPI पेमेंट: कैसे काम करेगा?

ChatGPT का यह कदम ऐसे समय में आया है जब Google और Perplexity जैसे बड़े तकनीकी दिग्गज भी अपना AI-संचालित पेमेंट सिस्टम लाने की घोषणा कर चुके हैं। Razorpay ने पुष्टि की है कि इस फीचर को फिलहाल निजी तौर पर (Privately Test) किया जा रहा है और यह AI एजेंट के जरिए UPI पेमेंट किए जाने वाला फीचर बीटा फेज में है। यह फीचर यूजर्स को ChatGPT से बाहर निकले बिना ही पेमेंट करने की सुविधा देगा जिससे ट्रांजैक्शन और भी आसान हो जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार एक पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है जिसमें यह चेक किया जाएगा कि ChatGPT जैसे AI टूल्स के जरिए UPI पेमेंट करना कितना सुरक्षित और यूजर फ्रेंडली होगा।

Reserve Pay पर आधारित है सिस्टम

यह नया फीचर UPI द्वारा हाल ही में जारी किए गए ‘रिजर्व पे’ (Reserve Pay) फीचर पर आधारित होगा। इस सिस्टम में यूजर्स अपने फंड का कुछ हिस्सा डेडिकेटेड मर्चेंट्स के लिए रिजर्व रखते हैं जिससे भुगतान की प्रक्रिया आसान और तेज हो जाती है।

बैंकिंग पार्टनर: Razorpay के इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए Airtel Payments Bank और Axis Bank बैंकिंग पार्टनर्स होंगे।

पहले प्लेटफॉर्म: टाटा ग्रुप का बिग बास्केट और टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन-आइडिया (Vi) पहले प्लेटफॉर्म होंगे जो ChatGPT के जरिए UPI पेमेंट की अनुमति प्रदान करेंगे।

Razorpay के को-फाउंडर हर्शिल माथुर ने कहा कि नए एजेंटिक AI पेमेंट सिस्टम का ट्रायल हाल ही में पूरा हुआ है और आने वाले कुछ सप्ताह में इसे AI टूल्स जैसे कि ChatGPT में इंटिग्रेट किया जाएगा।

UPI में बायोमैट्रिक और स्मार्ट ग्लास से पेमेंट की सुविधा

NPCI ने UPI यूजर्स के लिए दो और बड़े और सुविधाजनक फीचर्स का भी ऐलान किया है जिससे भुगतान और भी आसान हो जाएगा:

बायोमैट्रिक पेमेंट: यूजर्स अब पेमेंट करने के लिए PIN की जगह अपना चेहरा (Face) या फिंगरप्रिंट (Fingerprint) का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह फीचर UPI को और भी सुरक्षित बनाएगा।

स्मार्ट ग्लास से भुगतान: अब यूजर्स अपने स्मार्ट ग्लास का उपयोग करके भी यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे।

NPCI के ये दोनों फीचर जल्द ही Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे प्रमुख ऐप्स में उपलब्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *