Jalandhar जुआ लूट मामले में बड़ी Update, खबर पढ़ चौंक जाएंगे आप

2.8kViews
1113 Shares

किशनपुरा के दौलतपुरी जुआ लूटकांड मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि 30 सितंबर को हुए दौलतपुरी जुआ लूटकांड का मुख्य आरोपी दविंदर उर्फ डीसी पुलिस की पकड़ से अब भी दूर है। वहीं रिकॉर्ड में फरार दर्ज यह आरोपी दशहरे के मौके पर आदमपुर में खुलेआम नजर आया। वहां उसने दशहरा कमेटी का प्रधान बनकर पूरे आयोजन का नेतृत्व किया और मंच से मेहमानों को सम्मानित भी किया।इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के नेता पवन कुमार टीनू, पुलिस अधिकारी और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे। चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस व्यक्ति को पुलिस पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है, उसी के हाथों पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार, जुए के अड्डे से हुई 15-20 लाख रुपये की लूट और फायरिंग की घटना में दविंदर का नाम सामने आया था। सीसीटीवी फुटेज भी मिले थे, लेकिन पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई।

डीएसपी कुलवंत सिंह सोहल, जिन्हें मंच पर सम्मानित किया गया, ने सफाई दी कि उन्हें पता ही नहीं था कि दविंदर वांटेड है। उनका कहना था कि यदि जानकारी होती तो वे तुरंत थाना पुलिस बुलाकर उसे गिरफ़्तार करवा देते। यह पूरा घटनाक्रम पुलिस की कार्यप्रणाली और आरोपी की साख पर कई सवाल खड़े कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *