माता की मूर्ति विसर्जित करने आए 2 श्रद्धालुओं के साथ हादसा, मची चीख पुकार

2.8kViews
1124 Shares

गत दिन विजय दशमी पर माता दुर्गा की मूर्ति विसर्जन करने आए एक श्रद्धालु की सतलुज दरिया में डूबने से मौत हो गई जबकि एक श्रद्धालु तेज बहाव पानी में बह गया, जिसकी 14 घंटे बीत जाने पर भी कोई सुराग नहीं लग पाया। प्राप्त सूचना के अनुसार भारतीयों में परम्परा है कि माता दुर्गा के पवित्र नवरात्रों के बाद विजय दशमी पर कुछ प्रवासी भारतीय भारी गिनती में इकट्ठे होकर माता दुर्गा की मूर्ति को चलते पानी में विसर्जित करते हैं।

पहली घटना गत दिन प्रातः 7 बजे घटित हुई जब सतलुज दरिया पर लुधियाना की तरफ से बड़ी गिनती में माता के श्रद्धालु माता दुर्गा की मूर्ति को दरिया में विसर्जित करने लगे तो तेज बहाव पानी होने के चलते 24 वर्ष का एक युवक पानी में बह गया, जिसे गोताखोर बचाने के लिए उसके पीछे भी गए पर उसका कोई पता नहीं चल पाया। हादसे दौरान चीख पुकार मच गई। रात को अंधेरा ज्यादा होने के चलते उसकी तलाश रोक दी गई।

दूसरी घटना दोपहर 1 बजे घटित हो गई जब फिर से भारी गिनती में श्रद्धालु माता दुर्गा की मूर्ति विसर्जित करने पहुंचे तो उनमें से एक 34-35 वर्ष का श्रद्धालु पानी के तेज बहाव में बह गया जो आगे जाकर डूब गया। काफी मशक्कत के बाद गोताखोर मृतक की लाश को ढूंढने में कामयाब हो गए जिसे वह बाहर निकाल कर ले आए। इस बार बाढ़ आने के चलते सतलुज दरिया में पानी का बहाव काफी तेज है जिसके चलते आज 2 घटनाएं घटित हो गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *