2.6kViews
1864
Shares
सिंगरौली। जयंत क्षेत्र में इन दिनों तेल चोरी के खेल का मास्टरमाइंड दलाल सुर्खियों में बना हुआ है। यह दलाल न जाने किसके इशारे पर तेल चोरी के खेल को अंजाम दिलवाता है? और किसके इशारे पर अवैध वसूली करता है? सूत्र बताते हैं कि यह दलाल तेल चोरी को अंजाम दिलवाता है और चोरी के एवज में संबंधित से अवैध वसूली करता है?
आपको बता दे की उक्त मास्टरमाइंड दलाल अशोक उर्फ मीणा के द्वारा किए जा रहे अवैध वसूली की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी शायद नहीं है? यह दलाल लगातार चोरी करवाने का ठेका लेकर चोरी करवाता है और अवैध वसूली को अंजाम दे रहा है अब देखना आया है कि स्थानीय पुलिस उक्त खबर के बाद इस पर क्या कार्रवाई करती है?
अगले अंक में इससे जुड़ी पूरी खबर….