सिंगरौली। एनसीएल मुख्यालय द्वारा गुरुवार को कुछ परियोजनाओं के महाप्रबंधक सहित परियोजना अधिकारियों को स्थानांतरित किया है जिसके अनुसार निगाही परियोजना के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं झींगुरडा परियोजना के क्षेत्रीय महाप्रबंधक सहित अन्य परियोजनाओं के स्टाफ ऑफिसर सहित परियोजना अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार निगाही परियोजना के एजीएम रहे सुमन सौरव को जीएम,कांट्रैक्ट मैनेजमेंट सेल (सीएससी) हेडक्वार्टर बनाया गया है। वही झींगुरदा परियोजना के एजीएम रहे राजेंद्र वर्मा को अब निगाही परियोजना के AGM की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अतिरिक्त झींगुरदा परियोजना के परियोजना अधिकारी रहे एके बाग को एजीएम झींगुरदा की जिम्मेदारी दी गई है। एवं बीना परियोजना के स्टाफ अधिकारी (माइनस) रहे दीपक कुमार वैष्णव को परियोजना अधिकारी झींगुरदा की नई जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा खड़िया के स्टाफ अधिकारी (माइनस) रहे ए.एन. मालवीया को पीओ ककरी की जिम्मेदारी दी गई है।