पंजाब सरकार ने राज्य में ड्राइविंग लाइसैंस प्रक्रिया को पूरी तरह बदलने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब ड्राइविंग टैस्ट पास करने के बाद सिर्फ 20 मिनट में पक्का ड्राइविंग लाइसैंस हाथ में होगा। इससे न केवल लोगों को लंबी कतारों और हफ्तों के इंतजार से राहत मिलेगी, बल्कि भ्रष्टाचार और दलालों के जाल को भी खत्म किया जाएगा। पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस नई डिजीटल सुविधा को हरी झंडी दे दी है। अब कोई भी व्यक्ति बिचौलियों के चक्कर में नहीं फंसेगा।
बता दें कि इससे पहले लाइसैंस के लिए टैस्ट पास करने पर भी लाइसैंस छपकर चंडीगढ़ से आता था, जिसमें 10 से 20 दिन लग जाते थे। इस बीच लोग दलालों की मदद लेने को मजबूर हो जाते थे।
जबकि अब आवेदक ऑनलाइन आवेदन करेंगे। ड्राइविंग टैस्ट पास करते ही डेटा तुरंत स्थानीय सर्वर में अपडेट होगा। उसी समय लाइसैंस वहीं पर प्रिंट होकर हाथ में दे दिया जाएगा। इस सुविधा की शुरूआत पहले लुधियाना, जालंधर, अमृतसर और पटियाला जैसे बड़े जिलों से होगी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से यह सुविधा पूरे पंजाब के सभी आर.टी.ओ. (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों) में लागू होगी। अतः अब किसी को लाइसैंस के लिए रिश्वत देने या बिचौलियों के पास जाने की जरूरत नहीं होगी। वहीं इस योजना को लागू करने के बाद पंजाब देश का पहला राज्य बन सकता है, जहां ड्राइविंग टैस्ट पास करते ही उसी समय स्थायी ड्राइविंग लाइसैंस हाथ में मिलेगा।