जम्मू-कश्मीर में इन दिनों अमरनाथ यात्रा चल रही है और हजारों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए देश-विदेश से यहां पहुंच रहे हैं। ऐसे पावन अवसर पर कुछ लालची व्यापारी केवल मुनाफा कमाने के लिए इंसानों की जान से खिलवाड़ करने से भी नहीं चूक रहे। ताजा मामला जम्मू का है, जहां फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट और जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने दिल्ली से लाई जा रही नकली पनीर की भारी खेप को जब्त किया, जिसे जम्मू के रास्ते कटरा भेजा जा रहा था।
पुलिस और फूड विभाग ने बहु थाना क्षेत्र में एक विशेष नाका लगाया, जहां एक ऑटो को रोककर उसकी तलाशी ली गई। ऑटो से करीब 8 क्विंटल नकली पनीर बरामद हुआ, जिसे यात्रा सीजन के मद्देनज़र जम्मू-कश्मीर के बाजारों में बेचा जाना था। मौके पर ही फूड सेफ्टी अधिकारियों ने पनीर की जांच की और पुष्टि की कि वह नकली पनीर है।
फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस नकली पनीर को सीज कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि यह पनीर स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है और इसके सेवन से गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।