शिमलापुरी इलाके में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां पेशे से फोटोग्राफर विपन कुमार ने अपने ही घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त वह घर में अकेला था। काफी देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो विपन का शव फंदे से लटका हुआ था। तुरंत बेटे और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटे की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि विपन कुमार ने आत्महत्या से पहले मोबाइल में करीब 5 मिनट का एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पुत्रवधू हिमांशी और उसके पिता को जिम्मेदार ठहराया। वीडियो में विपन कुमार ने भावुक अपील करते हुए पंजाब सरकार से अपने दोनों बच्चों – गौरव और अमन – की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
बताया जा रहा है कि बेटे गौरव की शादी कुछ महीने पहले सोफत निवासी हिमांशी से हुई थी। शादी के बाद से ही बहू और उसके पिता विपन को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मोबाइल कब्जे में ले लिया है और मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।