प्रदेश में नशा पंजाब की तरह फैल रहा है। अब इस पर सरकार गंभीर नजर आ रही है। नशे को खत्म करने के लिए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (HSNCB) एक्टिव मोड़ में है। इसके लिए HSNCB ने नई पहल पॉडकास्ट सीरिज शुरू की है, जो जनता और पुलिस के बीच एक पुल का काम करेगी।
इस पॉडकास्ट सीरिज के जरिये HSNCB प्रमुख ओपी सिंह सभी जिलों, गांव, कस्बों में नशे के खिलाफ जमीनी स्तर पर काम करने वाले पुलिसकर्मियों से वन-टू-वन लाइव बातचीत करेंगे। इस पॉडकास्ट सीरिज में नशे से लड़ने में आने वाली चुनौतियां, उससे निपटने के तरीके, जनता की समस्या पर गहन बातचीत होगी।इसके अलावा किसी कारणवश नशे में फंस चुके युवाओं को बाहर निकालने वाले लोगों पर जमीनी स्तर पर काम करने वाले पुलिसकर्मियों से बातचीत होगी। बता दें कि इस सीरीज में अभी तक 2 डीएसपी ने राज्य में नशा विरोधी अभियान के सामने कई चुनौतियां रखी हैं।