उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक दुल्हन शादी के दूसरे दिन ही ससुराल वालों को लूटकर फरार हो गई थी। अब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस ‘लुटेरी दुल्हन’ और बिचौलिए को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन दोनों पर 10-10 लाख रुपये का इनाम भी रखा था।
यह मामला आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का है। दुल्हन जिसका नाम नीलू उर्फ अंतिमा है शादी के ठीक दूसरे दिन अपने ससुराल से घर का सारा सामान, गहने और नकदी लेकर गायब हो गई थी। थाना एत्माद्दौला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा है।
सुहागरात में जहरीला दूध पिलाकर किया बेहोश
दरअसल यह घटना बीते 5 मई की है। एत्माद्दौला के सीतानगर थाना क्षेत्र की कुसुमा देवी के बेटे रिंकू की शादी अंतिमा नाम की लड़की से हुई थी। इस शादी को कराने के लिए बिचौलिए अधिवक्ता जयप्रकाश ने 1 लाख 30 हजार रुपये भी लिए थे। शादी में अंतिमा के कथित बुआ, फूफा और मामा भी शामिल हुए थे। अंतिमा और रिंकू की शादी न्यू आगरा क्षेत्र के नगला पदी के एक मंदिर में संपन्न हुई थी।