ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एक नोटिस में ई-रिक्शा के हाईवे पर चलने पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके साथ ही ई-रिक्शा, ई-आटो व ई-कार्ट्स के लिए 85 रूट निर्धारित कर दिए गए हैं, जो भी रूट की उल्लंघना करता पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। ऐसे में ऑटो में सवारी करने वाले लोगों की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं क्यों कि रूट बदलने से मंजिल तक पहुंचने का सफर लंबा भी हो सकता है।
जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा, ई-आटो और ई-कार्ट्स के मालिकों और चालकों को नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया है कि वह अपने वाहन निर्धारित रूट पर ही चलाएं। यह वाहन कम दूरी तय करेंगे और हाईवे पर नहीं जाएंगे। गौरतलब है कि डी.सी. जम्मू द्वारा वर्ष 2022 में यह आदेश जारी किया गया था। ई-रिक्शा व संबंधित वाहनों के लिए अढ़ाई से पांच किलोमीटर तक के 85 रूट निर्धारित किए गए हैं व उन्हें हिदायत दी गई है कि राष्ट्रीय राजमार्ग व स्टेट हाईवे पर चिन्हित किए गए 15 रूटों पर वह नहीं जाएंगे। एस.एस.पी. सिटी ट्रैफिक ने इस संदर्भ में अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की, जिसमें विभिन्न ट्रांस्पोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों मौजूद थे।