अमेरिका में वीजा लेना अब भारतीयों के लिए महंगा हो गया है। अमेरिकी सरकार ने नॉन-इमिग्रेंट वीजा के लिए एक नई अतिरिक्त फीस लगाने का फैसला किया है, जिससे वीजा की कीमत में करीब 185 डॉलर (लगभग 15,944 रुपये) की बढ़ोतरी हुई है। यह नया नियम आगामी वित्तीय वर्ष से लागू होगा। आइए विस्तार से जानते हैं इस बदलाव के बारे में और इसका आपके वीजा पर क्या असर पड़ेगा। अमेरिकी संसद ने हाल ही में “वन बिग ब्यूटीफुल एक्ट” नामक कानून पास किया है। इसके तहत अब सभी नॉन-इमिग्रेंट वीजा आवेदकों को अतिरिक्त 250 डॉलर (करीब 21,546 रुपये) की वीजा इंटीग्रिटी फीस भी चुकानी होगी। यह फीस मौजूदा वीजा फीस के अलावा लगेगी। मतलब यह हुआ कि अगर पहले वीजा की फीस 185 डॉलर थी, तो अब कुल फीस 435 डॉलर तक पहुंच जाएगी। इस अतिरिक्त शुल्क का उद्देश्य वीजा नियमों का उल्लंघन रोकना और अमेरिका आने वाले प्रवासियों की पहचान सुनिश्चित करना है।
अतिरिक्त फीस वापस पाने का मौका भी मिलेगा
नए नियम में एक राहत की बात यह भी है कि जो आवेदक वीजा मिलने के बाद अमेरिका के नियमों का पूरी तरह पालन करेंगे और समय पर देश छोड़ देंगे, उन्हें यह अतिरिक्त फीस वापस कर दी जाएगी। इससे सही नियमानुसार रहने वाले लोगों को कोई नुकसान नहीं होगा।
यह बदलाव किन वीजा प्रकारों पर लागू होगा?