2.9kViews
1867
Shares
रीवा (गोविंद सिंह) : मध्य प्रदेश के रीवा में भारी बारिश के चलते बिछिया नदी उफान पर है। इसी नदी में रील बनाने के चक्कर में एक युवक बह गया। चर्चा है कि युवक रील बनाने का शौकीन था। रील बनाने के लिए ही युवक ने उफनती नदी में छलांग लगा दी। नदी के तेज बहाव में युवक बह गया।घटना की सूचना के बाद बिछिया पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी। इसके बाद युवक की सर्चिंग शुरू हुई लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। युवक का नाम आर्यन खान बताया जा रहा है जो कि रीवा के तकिया का रहने वाला है और युवक के पिता पुलिस विभाग में डीएसपी हिमाली पाठक के ड्राइवर है।