दुनिया में सबसे ज्यादा सोलर पावर उत्पादन करने वाला देश चीन अब नई तकनीक और विशाल स्तर पर पहाड़ों और दुर्गम इलाकों को भी साफ ऊर्जा के केंद्र में बदल रहा है। चीन अब ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करके दूर-दराज के पहाड़ी इलाकों में लाखों सोलर पैनल लगा रहा है। हाल ही में सामने आई जानकारी के मुताबिक, चीन के शांक्सी प्रांत में बड़ी संख्या में ड्रोन के जरिए सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। यह अभियान चीन के उस राष्ट्रीय मिशन का हिस्सा है जिसके तहत देश के दुर्गम और पथरीले इलाकों को भी नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में बदला जा रहा है।पहाड़ों और ऊंचे-नीचे इलाकों में सोलर पैनल लगाना हमेशा से बड़ी चुनौती रहा है क्योंकि वहां भारी मशीनें और मजदूर ले जाना आसान नहीं होता। लेकिन अब चीन ने ड्रोन की मदद से इस मुश्किल को आसान बना दिया है। ड्रोन पहले इलाके की मैपिंग करते हैं और फिर सोलर पैनलों को तय जगह पर पहुंचाकर उन्हें इंस्टॉल भी कर देते हैं। इस तकनीक को चीन ने कई पायलट प्रोजेक्ट में सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया है और अब इसे बड़े स्तर पर लागू किया जा रहा है। खासतौर पर शांक्सी, गांसू, सिचुआन और इनर मंगोलिया जैसे पहाड़ी और रेतीले इलाकों में ड्रोन से सोलर इंस्टॉलेशन हो रही है
चीन की नई तकनीक से दुनिया हैरान! ड्रोन बना गेमचेंजर, ऊंचे व दुर्गम पहाड़ों पर उगाए सोलर फार्म
2.5kViews
1887
Shares
RELATED ARTICLES