1719
Shares
इंदौर
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। आरोप है कि उसी ने राज कुशवाहा के साथ मिलकर अपने पति को हनीमून के बहाने मरवाने का काम किया। सोनम ने ही पूरी प्लानिंग की थी, जिसमें उसका साथ राज कुशवाहा ने दिया।
इस बीच राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि राज कुशवाहा तो केवल सोनम का मोहरा है, अभी
‘मंगलसूत्र’ से सोनम पर हुआ शक
मेघालय में हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या का राज तब खुला जब मेघालय पुलिस को उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी द्वारा सोहरा होमस्टे में एक सूटकेस में छोड़ा गया मंगलसूत्र और एक अंगूठी मिली।
पुलिस ने कहा कि यह आभूषण कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के एक खौफनाक मामले में पहला महत्वपूर्ण सुराग बने, जिसकी साजिश कथित तौर पर सोनम और उसके ब्वॉयफ्रेंड ने रची थी।
होमस्टे से गायब थे दोनों
29 वर्षीय राजा और 25 वर्षीय सोनम, जिन्होंने हाल ही में 11 मई को इंदौर में शादी की थी, 20 मई को अपने हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे थे। यह कपल 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स के सोहरा में नोंग्रियाट गांव में होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ ही घंटों बाद गायब हो गया था।
सोनम के साथ उसके साथी भी गिरफ्तार
2 जून को राजा का शव वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में मिला था। इसके बाद सोनम ने 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसके प्रेमी राज कुशवाहा को भी तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर के साथ गिरफ्तार किया, जिन्हें कथित तौर पर सोनम ने हत्या को अंजाम देने के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर रखा था।
मेघालय के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंग्रांग ने खुलासा किया कि मामले में एक सफलता तब मिली जब पुलिस ने सूटकेस से एक मंगलसूत्र और एक अंगूठी बरामद की, जिसे सोनम ने सोहरा होमस्टे में छोड़ दिया था।