सरकार एक बार फिर विनिवेश की रफ्तार बढ़ाने जा रही है। मौजूदा वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में केंद्र सरकार 8 सरकारी कंपनियों को बेचने की योजना बना रही है। इस लिस्ट में BEML, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, HLL लाइफकेयर लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं। सबसे बड़ी डील IDBI बैंक की हो सकती है, जिसमें सरकार और LIC मिलकर अपनी 60.72% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं। इससे लगभग 50,000 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद है।
इस साल अभी तक धीमा रहा विनिवेश
वित्त वर्ष 2025 की पहली दो तिमाहियों यानी जून और सितंबर में सरकार ने किसी बड़ी कंपनी में हिस्सेदारी नहीं बेची है लेकिन दिसंबर तिमाही में IDBI सहित अन्य कंपनियों की बिक्री से 10,000–15,000 करोड़ रुपए तक जुटाए जा सकते हैं।
कौन-कौन है रेस में?
IDBI बैंक के लिए बोली लगाने वालों में फेयरफैक्स इंडिया होल्डिंग्स, एमिरेट्स एनबीडी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे दिग्गज नाम शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें, IDBI बैंक के विनिवेश की घोषणा पहली बार 2022-23 के बजट में की गई थी, लेकिन प्रक्रिया में देरी होती रही। फिलहाल बैंक का शेयर हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹107.98 रहा है।