‘सेक्रेड गेम्स’ पर टेड सरैंडोस की टिप्पणी
नेटफ्लिक्स की पहली भारतीय ओरिजिनल सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ 2018 में रिलीज हुई थी। यह विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें सैफ अली खान ने पुलिस ऑफिसर सरताज सिंह और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गैंगस्टर गणेश गायतोंडे का किरदार निभाया था। इस सीरीज ने अपनी बोल्ड कहानी और दमदार अभिनय के लिए खूब तारीफ बटोरी थी। लेकिन नेटफ्लिक्स के सह-सीईओ टेड सरैंडोस ने निखिल कामथ के पॉडकास्ट में कहा कि भारत जैसे जटिल बाजार में ‘सेक्रेड गेम्स’ को पहली सीरीज के रूप में लॉन्च करना सही फैसला नहीं था।
अनुराग कश्यप का गुस्सा
‘सेक्रेड गेम्स’ के सह-निर्देशक अनुराग कश्यप को सरैंडोस की यह टिप्पणी पसंद नहीं आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक न्यूज स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “उन्हें सास-बहू ड्रामा से शुरू करना चाहिए था, तब वे अच्छा करते। अब वे वही कर रहे हैं। मैं हमेशा जानता था कि टेक लोग कहानी कहने में मूर्ख होते हैं, लेकिन टेड सरैंडोस मूर्खता की परिभाषा हैं, यह मुझे नहीं पता था। यह सब कुछ समझाता है।”
अनुराग का इशारा नेटफ्लिक्स और एकता कपूर की हालिया डील की ओर भी था, जिसमें ज्यादा व्यावसायिक कंटेंट पर जोर दिया जा रहा है। उनके इस बयान के बाद कहना गलत नहीं होगा कि वो एकता कपूर के साथ हुए मर्जर की तरफ भी इशारा करने की कोशिश की है।
‘सेक्रेड गेम्स’ की कहानी और असर
‘सेक्रेड गेम्स’ एक क्राइम थ्रिलर शो है, जिसमें सरताज सिंह (सैफ अली खान) एक गैंगस्टर गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) को पकड़ने की कोशिश करता है, जो 25 दिनों में मुंबई को तबाह करने की धमकी देता है। सीरीज में राधिका आप्टे, सुरवीन चावला, कल्कि कोचलिन, रणवीर शौरी, पंकज त्रिपाठी, अमृता सुभाष, एलनाज नोरोजी, राजश्री देशपांडे, नीरज काबी, कुब्रा सैट और अमे वाघ जैसे सितारे भी थे।
क्यों कैंसील हुआ था तीसरा सीजन?
अनुराग ने माशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ‘सेक्रेड गेम्स’ का तीसरा सीजन बनने वाला था, लेकिन नेटफ्लिक्स ने इसे रद्द कर दिया। उन्होंने कहा, “विक्रम मोटवाने इस प्रोजेक्ट को लीड कर रहे थे। मुझे ‘मुक्काबाज’ की शूटिंग से 10 दिन पहले शामिल होने को कहा गया। कुछ स्थानीय लोगों ने नेटफ्लिक्स को बताया कि मेरे पास महिला दर्शक नहीं हैं, लेकिन बाद में वे मुझ पर भरोसा करने लगे। तीसरा सीजन बनने वाला था, लेकिन नेटफ्लिक्स ने इसे बंद कर दिया, उन्हें ही पता होगा क्यों।” अनुराग ने प्राइम वीडियो की सीरीज ‘तांडव’ के विवाद को भी इसका एक कारण बताया।