2.8kViews
1651
Shares
गोरखपुर
प्रवेश के लिए आवेदन को लेकर अभ्यर्थियों के उत्साह को देखते हुए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने आवेदन की अंतिम तिथि विस्तारित कर दी है। अबतक सात जून तक स्नातक व 10 जून तक परास्नातक के लिए आवेदन की तिथि निर्धारित थी। दोनों प्रकार के पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए अंतिम तिथि एक कर दी है। यह 15 जून निर्धारित हुई है।
प्रवेश के लिए आवेदन की शुरुआत 14 मई से हुई थी। तब से लेकर अबतक स्नातक व परास्नातक सहित कुल 70 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 47 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें 29 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी कर ली है।
यह आवेदन 9462 सीटाें के सापेक्ष हैं। इनमें स्नातक के 19 पाठ्यक्रमों की 5214 व परास्नातक की 51 पाठ्यक्रमों की 4248 सीटें शामिल हैं। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि बीते वर्ष की तुलना में अभ्यर्थियों का रुझान व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की ओर बढ़ा दिख रहा है।
हालांकि परंपरागत पाठ्यक्रमों को लेकर भी अभ्यर्थी पूरी रुचि दिखा रहे हैं। बीए आनर्स, बीएससी आनर्स, बीकाम में तो अच्छी संख्या में आवेदन आए ही है। बीएससी एजी के प्रति अभ्यर्थियोंं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा।
बीए-एलएलबी में प्रवेश को लेकर अभ्यर्थियों का विशेष जोर है। इस सत्र से शुरू हो रहे एमसीए पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर भी अभ्यर्थियों ने विशेष रुचि दिखाई है।
कुछ प्रमुख पाठ्यक्रम और उसके लिए आवेदन की स्थिति
- बीए आनर्स- 4016
- बीएससी बायो आनर्स- 2962
- बीएससी मैथ्स आनर्स- 1710
- बीकाम आनर्स- 2050
- बीएससी एग्रीकल्चर- 1258
- बीबीए- 1012
- बीसीए- 1271
- बीटेक- 1106
- बीए-एलएलबी- 1943
- बीफार्म- 770
- एलएलबी- 2215
- एमएससी गणित-308
- एमएससी केमिस्ट्री- 291
- एमएससी भौतिकी- 164
- एमएससी बाटनी- 242
- एमएससी जुलाेजी- 679
- एमए हिंदी- 142
- एमए राजनीति विज्ञान- 352
- एमए भूगोल- 135
- एमए अंग्रेजी- 207
- एमसीए- 65
- एलएलएम- 539
अभ्यर्थियोंं ने की थी तिथि बढ़ाने की मांग
विश्वविद्यालय ने आवेदन के लिए अंतिम तिथि विस्तारित करने का निर्णय अभ्यर्थियों की मांग पर लिया है। बहुत से अभ्यर्थी आय, जाति व निवास प्रमाण-पत्र आदि के न बन पाने विश्वविद्यालय प्रशासन से आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसे लेकर वह प्रवेश प्रकोष्ठ कार्यालय तक पहुंच रहे थे। ऐसे में प्रवेश प्रकोष्ठ ने उनकी इस मजबूरी का संज्ञान लिया और उन्हें 15 जून तक आवेदन करने का अवसर दे दिया।