कुछ प्रमुख पाठ्यक्रम और उसके लिए आवेदन की स्थिति
  • बीए आनर्स- 4016
  • बीएससी बायो आनर्स- 2962
  • बीएससी मैथ्स आनर्स- 1710
  • बीकाम आनर्स- 2050
  • बीएससी एग्रीकल्चर- 1258
  • बीबीए- 1012
  • बीसीए- 1271
  • बीटेक- 1106
  • बीए-एलएलबी- 1943
  • बीफार्म- 770
  • एलएलबी- 2215
  • एमएससी गणित-308
  • एमएससी केमिस्ट्री- 291
  • एमएससी भौतिकी- 164
  • एमएससी बाटनी- 242
  • एमएससी जुलाेजी- 679
  • एमए हिंदी- 142
  • एमए राजनीति विज्ञान- 352
  • एमए भूगोल- 135
  • एमए अंग्रेजी- 207
  • एमसीए- 65
  • एलएलएम- 539

अभ्यर्थियोंं ने की थी तिथि बढ़ाने की मांग


विश्वविद्यालय ने आवेदन के लिए अंतिम तिथि विस्तारित करने का निर्णय अभ्यर्थियों की मांग पर लिया है। बहुत से अभ्यर्थी आय, जाति व निवास प्रमाण-पत्र आदि के न बन पाने विश्वविद्यालय प्रशासन से आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसे लेकर वह प्रवेश प्रकोष्ठ कार्यालय तक पहुंच रहे थे। ऐसे में प्रवेश प्रकोष्ठ ने उनकी इस मजबूरी का संज्ञान लिया और उन्हें 15 जून तक आवेदन करने का अवसर दे दिया।