नशे में पुत्र अक्सर घर में भी मारपीट करता रहता था। इसी से आजिज होकर पिता ने पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी।

हथियार व कारतूस के साथ पिता को किया गया अरेस्ट

इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मौके से हथियार व कारतूस के साथ गन्नू चौधरी को गिरफ्तार कर ली। घायल मन्नू चौधरी को पुलिस के द्वारा तत्काल ग्वालपाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान के अनुसार हत्या आरोपित पिता को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।