इधर, अमृतसर से 23, 24 जून एवं एक जुलाई को चलने वाली 04618 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी अमृतसर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। गोरखपुर से 29 जून को चलने वाली 04303 गोरखपुर-योग नगरी ऋषिकेश विशेष गाड़ी गोरखपुर से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। अम्बाला से चार जुलाई को चलने वाली 05302 अम्बाला-मऊ विशेष गाड़ी अम्बाला से 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। अम्बाला से 27 जून को चलने वाली 05302 अम्बाला-मऊ विशेष गाड़ी अम्बाला से 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।