बनाया जाएगा 130 किमी लंबा ट्रैक
मथुरा में हेरिटेज सिटी परियोजना का काम तेज
यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आगरा जिले के 58 गांव अधिसूचित हैं। प्राधिकरण पहले फेज में गौतमबुद्ध नगर व बुलंदशहर में विकास परियोजनाओं पर काम कर रहा है। फेज दो में शामिल अलीगढ़ व मथुरा का मास्टर प्लान स्वीकृत होने बाद टप्पल में मल्टीमाडल लाजिस्टिक हब व मथुरा में हेरिटेज सिटी परियोजना के लिए जमीन क्रय करने की कार्रवाई चल रही है।
प्रदूषण मुक्त उद्योगों पर होगा जोर
नए आगरा में प्राधिकरण का फोकस उद्योग के साथ पर्यटन पर होगा। प्रदूषण मुक्त रखने के लिए आइटी, सेमीकंडक्टर,कृषि आधारित आदि उद्योग लगाए जाएंगे। 2051 हे. क्षेत्र आवासीय होगा। जबकि कुल क्षेत्रफल की बीस प्रतिशत 1813 हे. औद्योगिक क्षेत्र होगा।
प्रदूषण मुक्त होगा नया शहर
ईवी वाहनों के संचालन से शहर को प्रदूषण से मुक्त रखने का प्रयास होगा। इसके साथ ही गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने वाली नमो भारत रैपिड रेल का नए आगरा शहर तक विस्तार की भी योजना है। इसके लिए 130 किमी लंबा ट्रैक बिछाने की जरूरत होगी।