सुरक्षा के लिए लगाएं सीसीटीवी कैमरे

सीएम योगी ने नागरिकों से अपने घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील करते हुए कहा कि तकनीक आपकी सुरक्षा का प्रमुख माध्यम है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन और नागरिक साथ मिलकर काम करें, तो गोरखपुर को सेफ सिटी के रूप में विकसित किया जा सकता है।
स्वच्छता और जल निकासी की व्यवस्था पर फोकस

सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि बारिश से पहले शहर के सभी नालों की सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और नालों के नेचुरल ट्रीटमेंट की व्यवस्था से जलभराव की समस्या का समाधान संभव है। तकिया घाट पर किए गए प्रयोग को उन्होंने अन्य जगहों के लिए उदाहरण बताया।
कल्याण मंडपम: 11 से 25 हजार में कर सकेंगे मांगलिक आयोजन

मुख्यमंत्री ने बताया कि गोरखपुर नगर निगम प्रदेश का पहला ऐसा नगर निगम है, जिसने “कल्याण मंडपम” जैसी जनसुविधा शुरू की। उन्होंने कहा कि आमजन के लिए ₹11,000 या ₹25,000 में मांगलिक कार्यक्रमों की जगह उपलब्ध कराने की यह व्यवस्था एक सामाजिक समानता की दिशा में कदम है। गोरखपुर में सात कल्याण मंडपम बन रहे हैं जिनमें एक लोकार्पित हो चुका है। दूसरा आज लोकार्पित हुआ पांच अन्य निर्माणाधीन हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर का विकास केवल सड़कों और भवनों तक सीमित नहीं है, यह नागरिकों की संवेदनशीलता, पर्यावरणीय जिम्मेदारी और सहभागिता से ही पूर्ण होगा। उन्होंने शहरवासियों को कल्याण मंडपम सहित सभी योजनाओं का लाभ उठाने और स्वच्छ, सुंदर, सुरक्षित, और स्मार्ट गोरखपुर के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
योग दिवस और बलिदान दिवस पर विशेष आह्वान

मुख्यमंत्री ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में हर वार्ड और मोहल्ले स्तर पर जुड़ने की अपील की। उन्होंने 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम को भी विशेष रूप से मनाने का आग्रह किया।