सीईसी ने धारा 29 के तहत छूट के लिए मसौदा अधिसूचना प्रारूप को पहले ही मंजूरी दे दी है, जिसे मौलाना आजाद रोड, नई दिल्ली में कामन सेंट्रल सेक्रेटेरियट बिल्डिंग के निर्माण से प्रभावित 476 पेड़ों के प्रत्यारोपण और कटाई से संबंधित एक मामले में विधि विभाग द्वारा ध्यान से जांचा गया था।
बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यानपूर्वक विचार करने के मामले में यह एक बड़ा उदाहरण प्रस्तुत करती है। नंद नगरी और गगन सिनेमा पर फ्लाइओवर परियोजना की मंजूरी, दिल्ली के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाती है।
इसका उद्देश्य यातायात की भीड़ को कम करना और क्षेत्र में कनेक्टिविटी सुधारना है। साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि ऐसी परियोजनाएं पर्यावरण को ध्यान में रखते एवं इसका संरक्षण करते हुए पूरी की जाएं, तथा शहर की आबादी की बढ़ती जरूरतों को भी पूरा किया जा सके।