क्या है भारतीय रेलवे का नया फैसला?
बता दें कि भारतीय रेलवे जल्द ही ई आधार ऑथेंकिटेशन सिस्टम शुरू करेगा। इससे रेलवे में टिकट को लेकर चल रहे फर्जीवाड़े को खत्म कर दिया जाएगा।
अब दलालों पर लगेगी रोक
एजेंट IRCTC प्लेटफॉर्म पर 50 प्रोफाइल बनाने के लिए कई बेकार ईमेल आईडी का इस्तेमाल करते हैं अगर यूजर आईडी या प्रोफाइल बनाते वक्त, ईमेल आईडी पर एक ओटीपी भेजा जाता है और एजेंट उस ओटीपी का इस्तेमाल करके वेरिफाइ करता है। ऐसे में ऑथेंटिकेशन के बाद,गलत ईमेल आईडी अमान्य हो जाएगी।
IRCTC का नया AI प्लान
वहीं दूसरा IRCTC की लेटेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग-आधारित बॉट डिटेक्शन टेक्निक्स ऐसे फर्जी अकाउंट्स की पहचान करती है और उन्हें बुकिंग सिस्टम को रोकने से पहले ही खत्म कर देती है।
एक्शन के बाद क्या रहा असर?
कंपनी ने कहा कि इस पहल के पॉजिटिव नतीजे पहले ही सामने आ चुके हैं, IRCTC प्लेटफॉर्म पर नए यूजर आईडी बनाने की तादाद अब घटकर केवल 10,000 से 12,000 रह गई है, जिससे सिस्टम पर लोड कम हुआ और टिकट बुकिंग सिस्टम पहले से बेहतर है।